उत्तराखंड

डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा ने ली रेडक्रास की आजीवन सदस्यता..

डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा ने ली रेडक्रास की आजीवन सदस्यता..

शिक्षक दिवस के अवसर पर नेत्र जांच व नेत्रदान शिविर का होगा आयोजन..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को नेत्र जांच व नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्राॅस समिति की ओर से आयोजित बैठक के दौरान प्रज्ञा दीक्षित ने रेडक्राॅस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

आगामी सोमवार को राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज रुद्रप्रयाग में आयोजित होने वाले शिविर में रेडक्राॅस समिति ने प्रज्ञा दीक्षित को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। रेडक्राॅस समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीमती दीक्षित मानव सेवा से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों में समर्पित रहती हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रेडक्राॅस समिति को निर्देश दिए कि समिति द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करवाना सुनिश्चित करें, ताकि मानवता की सेवा में कार्यक्रमों का सफल संपादन किया जा सके।

रेडक्राॅस समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को विभिन्न गतिविधियों के सफल संपादन के लिए आय के संसाधन बढाए जाने को लेकर आवश्यक सहयोग दिए जाने का अनुरोध किया, जिसमें जिलाधिकारी ने आय संसाधन बढ़ाए जाने की सहमति दी। बैठक के दौरान रेडक्राॅस समिति के राज्य प्रतिनिधि सतेंद्र भंडारी व मुंशी चैमवाल आदि उपस्थित रहे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top