उत्तराखंड

डीएम ने ठेकेदार को लगाई कड़ी फटकार

बीस अप्रैल से पूर्ण कटिंग के कार्य को पूरा करने के निर्देश
रुद्रप्रयाग। 29 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाली यात्रा के मदद्ेनजर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने चारधाम परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन जवाड़ी बाईपास से सिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का संयुक्त निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता एनएच एवं संबंधित ठेकेदार आरजीबी बिल्डवैल के साथ किया। चारधाम परियोजना के कार्य में ढिलाई बरतने पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए रात दिन कार्य कर बीस अप्रैल से पूर्व कटिंग के कार्य को गुणवत्तापूरक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

चारधाम परियोजना के कार्य के प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सदर को निरीक्षण कर प्रषित करने के निर्देश दिए। बाईपास से नए पुल तक ब्रेस्टवाॅल, गुलाबराय को डम्पिंग जोन के लिए प्रयुक्त करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। कहा कि होली के पश्चात पोकलैण्ड मशीनों को बढ़ाने की बात ठेकेदार ने कही थी, मगर अभी भी छः मशीने ही कार्यरत हंै। निरीक्षण के दौरन जवाड़ी बाईपास पुल से अगस्त्यमुनि तक एक भी मशीन कार्य करते हुए नहीं पायी गई। इस संबंध में तत्काल मशीनों की संख्या बढाने के निर्देश दिए जिससे तय तिथि तक कार्य पूर्ण हो जाए व सुगमता पूर्वक यात्रा का संचालन किया जा सके। कहा कि मानको व निर्देशों की अनदेखी करने तथा बीस अप्रैल तक कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के नीचे स्थित विद्युत पोल को शीघ्र हटाते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। बाईपास के मोड़ो पर अवशेष कटिंग को जल्द पूर्ण करने को कहा। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता एनएच को बीस अप्रैल तक एनएच मोटर मार्ग के गडढो को पैच लगाकर गडढामुक्त करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तिलवाड़ा से कलक्ट्रेट तक जल निगम द्वारा बिछाई जा रही लाइन का निरीक्षण भी किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top