उत्तराखंड

डीएम ने दिए दुघर्टना संबंधित क्षेत्रों की माॅनीटरिंग करने के निर्देश..

जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक..

दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की लंबित मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 25 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश..

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए परिवहन विभाग व जनपद अंतर्गत सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा सहित आगामी विधानसभा चुनाव व अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के मध्यनजर सड़कें परिवहन विभाग से संस्तुत होनी आवश्यक हैं। इस दौरान उन्होंने तहसील स्तर पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की लंबित मजिस्ट्रीयल जांच आख्या आगामी 25 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

 

जिला मुख्यालय सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि इससे पूर्व 22 जनवरी को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जीआईएस मैपिंग, मोटर मार्गों के सुधारीकरण, लंबित मजिस्ट्रीयल जांच व नव निर्मित व संस्तुत मोटर मार्गों के सर्वेक्षण, दुर्घटनाओं तथा सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न माध्यमों से किए गए चालानों का विवरण रखा। जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों सहित रात्रि में अनावश्यक वाहनों के संचालन में रोक लगाने, रात्रि के समय सड़क के किनारे डेलिनेटरध्रिफ्लेक्टर की आवश्यकता तथा रात्रि में वाहनों की चैकिंग बढाए जाने आदि को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

 

बद्रीनाथ मोटर मार्ग पर नव निर्मित पुल के बाद रिक्त जगह को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारे पैरापिट सहित आवश्यकतानुसार क्रैश बैरियर, साईन बोर्ड आदि लगवाने के निर्देश देते हुए कहा कि संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्रों की लगातार मॉनीटरिंग की जाए तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी, जखोली परमानन्द राम, पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग जीतेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सीमा रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top