उत्तराखंड

कार्य योजना सबमिट न होने पर जताई नाराजगी

ग्रामों में किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक
रुद्रप्रयाग। मिशन अत्योदय में चिन्हित जनपद की 63 ग्राम पंचायत में दो अक्टूबर 2019 तक गरीबी-मुक्त एवं 2022 तक आय दोगुनी करने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है, जिसको लेकर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी की अध्यक्षता में विभागों द्वारा ग्रामों में किए गए कार्यो का की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा अक्टूबर से प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है, मगर अब तक किसी भी विभाग द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। साथ ही ग्रामों पंचायतो में जो कार्य किये जा रहे है उसकी कार्य योजना भी विभाग द्वारा सबमिट नहीं की गई है। इस संबंध में सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्ययोजना बनाने व डेटा आॅनलाइन करने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह बैठक कर ग्राम पंचायतों से प्लान लेकर रिपोर्ट भेजी जाए। तीनों विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्य में विभागों की सहभागिता प्राप्त नहीं हो पा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि अधिकांश विभागों द्वारा बैठकों में प्रतिभाग नहीं किया जाता। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एनएस रावत, पीई एमएस नेगी, डीडीओ एस गुंज्याल, डिप्टी सीवीओ डाॅ अशोक कुमार, सीएओ एसएस वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top