उत्तराखंड

रेलवे में कार्यरत कार्मिकों को दिया जा रहा आपदा प्रशिक्षण..

रेलवे में कार्यरत कार्मिकों को दिया जा रहा आपदा प्रशिक्षण..

आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य की दी जानकारी..

रुद्रप्रयाग:  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन एवं एसडीआरएफ टीम ने जनपद के खांकरा स्थित रेलवे में कार्यरत कार्मिकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देते हुए रेस्क्यू की जानकारी उपलब्ध कराई। कार्मिकों को दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के उद्देश्य से आवश्यक तरीकों सहित मेडिकल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि रेलवे प्रोजेक्ट खांकरा स्थित मैक्स एचईएस (जेवी) कार्यरत कर्मियों को डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने आवश्यक प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलध कराई गई। इस मौके पर एसडीआरएफ के आशीष डिमरी, अरविंद, अनूप, जिला आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर राजवेंद्र सिंह रावत, दीपेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top