उत्तराखंड

जीत के बाद चंपावत को सीएम धामी ने दिया ये तोहफा..

जीत के बाद चंपावत को सीएम धामी ने दिया ये तोहफा..

देवीधुरा बग्वाल मेला राजकीय घोषित-12 अगस्त को होंगे शामिल..

 

 

 

 

 

 

 

 

चंपावत का प्रसिद्ध देवीधुरा मां वाराही बग्वाल मेला राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तत्काल इसके लिए जीओ जारी करने के आदेश दिए हैं।

 

 

उत्तराखंड: चंपावत का प्रसिद्ध देवीधुरा मां वाराही बग्वाल मेला राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तत्काल इसके लिए जीओ जारी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही सीएम आगामी 12 अगस्त होने वाले बग्वाल मेले में आयोजन में शरीक होंगे। सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की।

 

जिसमें उन्होंने सीएम को मेले को राजकीय घोषित करने की घोषणा की याद दिलाई। कुछ समय पहले चंपावत में सीएम ने मेले को राजकीय करने की घोषणा की थी। वर्तमान में जिला पंचायत के स्तर पर मेले का आयोजन होता है। सीएम ने उन्हें कहा कि यह निर्णय लिया जा चुका है। उन्होंने तत्काल सचिव को निर्देश दिए कि इसका मेले को राजकीय घोषित करने का जीओ भी जारी कर दिया जाए।

 

प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को मेले के आयोजन और अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। मेले की बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने सीएम को भी मेले में शामिल होने का निमंत्रण दिया। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। कहा कि वो 12 अगस्त को बग्वाल मेले के दिन देवीधुरा आएंगे। लमगढ़िया ने सीएम के सामने क्षेत्र के विकास से जुड़े कुछ अहम मुद्दों को भी रखा। सीएम का कहना हैं समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है। सभी विषयों पर कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top