देश/ विदेश

दिल्ली को मिलेगी 3237 बेड के चार अस्पतालों की सौगात, सिसोदिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश ..

दिल्ली को मिलेगी 3237 बेड के चार अस्पतालों की सौगात, सिसोदिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश ..

दिल्ली को मिलेगी 3237 बेड के चार अस्पतालों की सौगात, सिसोदिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश ..

 

 

देश – विदेश :  उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए। साथ ही यहां गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

दिल्लीवासियों को जल्द ही 3237 बिस्तरों की क्षमता वाले चार नए अस्पतालों की सौगात मिलेगी। उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को व्यय वित्त समिति की ओर से स्वीकृत नए अस्पतालों के निर्माण प्रगति की समीक्षा की। सिसोदिया ने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) के साथ-साथ द्वारका सेक्टर-नौ स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल व 6836 आईसीयू बिस्तरों की क्षमता वाले सात नए सेमी-पर्मानेंट अस्पतालों के निर्माण कार्यों की भी प्रगति की जांच की।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए। साथ ही यहां गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। दिल्ली सरकार द्वारा ज्वालापुरी में 1164 बिस्तरों की क्षमता के साथ 11 मंजिला एक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही इस इमारत में दो मजिला बेसमेंट भी है।

सरकार द्वारा ज्वालापुरी, मादीपुर व हस्तसाल(विकासपुरी) में 691 बिस्तरों की क्षमता वाले 10 मंजिला अस्पताल बनाए जा रहे हैं। ज्वालापुरी व मादीपुर में बन रहे अस्पतालों का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है व हस्तसाल में अस्पताल बनाने का काम चल रहा है।

कोरोना जैसी महामारियों के साथ-साथ गंभीर मामलों से निपटने के लिए सरकार 6836 आईसीयू बिस्तर की क्षमता वाले सात सेमी-परमानेंट अस्पताल तैयार कर रही है। इस परियोजना के तहत सरकार शालीमार बाग में 1430 बिस्तरों की क्षमता वाला चार मंजिला अस्पताल, किराड़ी में 458 बिस्तरों की क्षमता वाला पांच मंजिला अस्पताल, सुल्तानपुरी में 527 बिस्तरों की क्षमता वाला चार मंजिला अस्पताल, जीटीबी काम्प्लेक्स में 1912 बिस्तरों की क्षमता वाला पांच मंजिला अस्पताल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बिस्तरों की क्षमता वाला पांच मंजिला अस्पताल, सरिता विहार में 336 बिस्तरों की क्षमता वाला पांच मंजिला अस्पताल व रघुवीर नगर में 1577 बिस्तरों की क्षमता वाला चार मंजिला अस्पताल का निर्माण हो रहा है।

इंदिरा गांधी अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा..

द्वारका सेक्टर- 9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में सरकार 1241 क्षमता के साथ तीन अस्पताल ब्लॉक का निर्माण करवा रही है। यहां नौ मंजिला वार्ड ब्लाक, छह मंजिला ओपीडी व छह मंजिला इमरजेंसी ब्लाक का निर्माण किया जा रहा है। यहां तीनों ब्लाक में दो मंजिला बेसमेंट भी है। इस अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top