उत्तराखंड

अगस्त्य पब्लिक स्कूल को मिला दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार

पांच वर्षों से लगातार मिल रहा है पुरस्कार, विद्यालय में खुशी का माहौल
रुद्रप्रयाग। अगस्त्य पब्लिक इण्टर कालेज गंगानगर अगस्त्यमुनि को लगातार पांचवें वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ठता पुरस्कार मिलने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। अभिभावकों ने इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यालय की प्रबन्ध कार्यकारिणी का आभार जताया है। विद्यालय में हुई अभिभावक संघ की बैठक में विद्यालय के प्रबन्धक महावीर सिंह रमोला ने अवगत कराया कि शिक्षकों की कढ़ी मेहनत एवं कुशल अध्यापन से विद्यालय न केवल गृह परीक्षा में अब्बल है बल्कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। विगत पांच वर्षों से विद्यालय प्रदेश में लगातार प्रथम दस स्थान में जगह पा रहा है। वर्ष 2013 में विद्यालय द्वारा प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश सरकार ने आठ लाख रूपये का पुरस्कार दिया था।

वहीं वर्ष 2014 में विद्यालय प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। इस वर्ष यह पुरस्कार सात अप्रैल को देहरादून में एक समारोह में दिया जायेगा। विद्यालय का इस वर्ष गृह परीक्षा का परीक्षाफल नर्सरी से आठवीं तक शत प्रतिशत तथा नौंवी से ग्यारहवीं तक 96.7 प्रतिशत रहा। नर्सरी, यूकेजी एवं एलकेजी में मास्टर मयंक रावत ने 99.6 प्रतिशत अंको के साथ टाॅप किया। प्राइमरी स्तर पर प्राची ने 96.48 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर अंशुल नेगी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। जबकि सीनियर स्त्र पर आशुतोष ने 96.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के गुह परीक्षा के साथ ही बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यालय प्रबन्धन समिति ने खुशी जाहिर की। खुशी जाहिर करने वालों में विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष वीरसिंह राणा, पुष्कर सिंह कण्डारी, सतीश बत्र्वाल, हरीश गुसाईं, सुनील बेंजवाल, मुकेश डोभाल, कैलाश बेंजवाल, पीताम्बरी देवी, प्रमिला देवी, अध्यापक एमएस बुटोला, शूरवीर रमोला, अमित रावत, शारदा नेगी, संदीप भट्ट, विनोद कुमार, मुरारी दत्त, आशा, रिचा सेमवाल, ममता, माधवी, प्रदीप, संगीता, पंकज ऊषा, रेखा उर्मिला, सुधा आदि थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top