उत्तराखंड

धाम में अब तक एकत्रित किया गया 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा..

धाम में अब तक एकत्रित किया गया 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा..

छठवें दिन भी जारी रहा यात्रा मार्गो पर स्वच्छता अभियान..

रुद्रप्रयाग: स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था किए जाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में छठवें दिन भी लगातार विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहा।

केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ इंटरनेशनल, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग में जिला पंचायत, सुलभ संस्था एवं नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा छठवें दिन भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़ा-खच्चरों के संचालकों एवं कंडी संचालकों के संयुक्त तत्वावधान में केदारनाथ घोड़ा पड़ाव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग एक क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में अब तक 20 क्विंटल प्लास्टिक को एकत्रित किया जा चुका है,

जिसके निस्तारण की उचित कार्यवाही की जा रही है। सुलभ संस्था के इंचार्ज धनंजय पाठक ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सुलभ इंटरनेशन द्वारा बड़ी लिनचोली क्षेत्रांर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग डेढ़ क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया।

जिसकी उचित निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि जिला पंचायत की ओर से केदारनाथ राजमार्ग के बांसवाड़ा क्षेत्रांतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग एक क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया और उचित निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top