उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, ये होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री

बिग ब्रेकिंग: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, ये होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री..

उत्तराखंड: उत्तराखंड में बढ़ी सियासी हलचल के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम को तीन बजे प्रेसवार्ता करनी थी। लेकिन कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए उन्होंने पहले राजभवन जाने का फैसला लिया। वे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलाकात की। पिछले चार दिनों से उत्तराखंड की सियासत में चल रही हलचल मंगलवार को अंजाम तक पहुंचती नजर आयी है।  वे करीब चार बजे राजभवन पहुंचे, जिसके बाद वो मीडिया से भी रूबरू होंगे।

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नेता धन सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके नाम का प्रस्ताव खुद सीएम रावत रख सकते हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब एक डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रहे संकट से सियासी हलचल बढ़ गई है. आज सुबह में जहां सीएम रावत की कुर्सी सलामत रहने की बातें सियासी हलकों में तैर रही थीं, वहीं दोपहर बाद उनके इस्तीफे की चर्चा सरगर्म रही और अंत में सीएम रावत ने इस्तीफा दे दिया। सीएम रावत और प्रदेश बीजेपी के अन्य शीर्ष नेताओं ने बीते दिनों दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की थी. कई बैठकों के बाद सीएम रावत के बारे में खबरें आई कि संभवतः वे अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं. लेकिन राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद सीएम रावत ने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top