उत्तराखंड

प्रकृति के क़हर के शिकार हुए 28 लोग

एक घायल व्यक्ति नदी में बहकर पहुँचा नेपाल
पिथौरागढ़ के मांगती नाला और मालपा में बादल फटने की घटना
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में मांगती नाला और मालपा में बादल फटने से आर्मी के छह जवानों के साथ ही 28 लोग क़ुदरत के क़हर के शिकार हुए हैं।
मांगती में सेना के 5 जवान और एक सैन्य अधिकारी लापता चल रहा है। यहाँ कुल नौ लोग प्रकृति के क़हर के शिकार हुए हैं। जिनमें एक का शव बरामद हुआ है।

मांगती में घायल हुए चार लोगों का धारचूला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मालपा में आये भूस्खलन में 19 हताहत हुए हैं और एक व्यक्ति घायल हुआ है। जबकि 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 14 लोग लापता, लापता चल रहे हैं। वहीं एक घायल नदी में बहकर नेपाल पहुँच गया।

इस आफत की बारिश में मालपा में तीन मकान भी ध्वस्त हो गए। उत्तराखंड शासन ने आपदा की घटनाओं के मद्देनजर एक हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ जिले में भेजा है। ये हेलीकॉप्टर तहसील धारचूला मुख्यालय में रहेगा। धारचूला के ढूंगातोली गांव के दोपातल तोक में बादल फटने से चार मकान ध्वस्त हो गए। 15 परिवारों को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जूनियर हाईस्कूल के भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इस घटना में संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है।

मिलाकर इस क्षेत्र के 5-6 गांव प्रभावित हुए हैं और इन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले में आपदा को देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो मौके पर त्वरित निर्णय लेकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाएं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसएसबी, आईटीबीपी, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top