उत्तराखंड

नागरिक मंच गोपेश्वर ने स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों से की मुलाकात..

नागरिक मंच गोपेश्वर ने स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों से की मुलाकात..

उत्तराखंड: नागरिक मंच गोपेश्वर ने कोरोना महामारी की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने जिले भर में लगातार बढ़ रही कोरोना की संख्या को लेकर किस तरह से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन तैयार है और आम जनमानस और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग किस तरह से इस महामारी में अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए सब को सुरक्षित रखा जा सकता है।

 

इस बात को लेकर डिप्टी सीएमओ और सीएमएस से मुलाकात की वहीं उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग इस आपात की घड़ी में अपने अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं और हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं सीएमएस डॉक्टर चुफाल ने बताया कि जिला अस्पताल गोपेश्वर में आईसीयू के 6 बेड उपलब्ध है और जिसके लिए डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गई है और सभी को निर्देशित किया गया है कि क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों को आईसीयू में भर्ती करवा करवाया जाए इस दौरान अंकोला पुरोहित सुरेंद्र रावत नवल भट्ट विकास जुगराज जगदीश पोखरियाल रणजीत सिंह मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top