उत्तराखंड

दुर्गाधार के बजाय चोपता बाजार में पुलिस चौकी खोलने की मांग..

दुर्गाधार के बजाय चोपता बाजार में पुलिस चौकी खोलने की मांग..

जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर की आवश्यक कार्यवाही की मांग..

 

 

रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र के दुर्गाधार के बजाय चोपता बाजार में पुलिस चौकी बनाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम से की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी चोपता में ही खोली जानी चाहिए। दुर्गाधार में पुलिस चौकी खोलने का पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा। इस संबंध में डीएम को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है।

ग्राम पंचायत बोरा की सरपंच बसंती देवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलेखा देवी ने डीएम मयूर दीक्षित को दिए ज्ञापन में कहा कि तल्लानागपुर क्षेत्र के चोपता में पुलिस चौकी खोलने का आदेश पारित किया गया है, जबकि पुलिस प्रशासन चौकी को दुर्गाधार में बनाना चाह रही है। कहा कि दुर्गाधार एक ग्राम सभा का छोटा बाजार है, जिसमें मात्र कुछ दुकानें ही संचालित होती हैं। जबकि चोपता में एसबीआई, पोस्ट ऑफिस, कॉपरेटिव समिति, इंटर कालेज, तीन प्राथमिक विद्यालय, तीन प्राईवेट विद्यालय समेत 70-80 दुकाने हैं।

यहां पर चोरी का हर समय भय बना रहता है। पूर्व में चोरों ने एसबीआई का एटीएम भी तोड़ा था। साथ ही एक मोबाइल की दुकान में भी चोरी हुई थी। इसके अलावा यहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान भी स्थापित है। पुलिस चौकी बनाने के लिए चोपता में पर्याप्त जगह भी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी चोपता में ही खोली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन की ओर से जबरदस्ती पुलिस चौकी दुर्गाधार में खोली गई तो समस्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्री जनता चौकी का विरोध करेगी। उन्होंने मामले में डीएम से आवश्यक कार्यवाही की मांग है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top