उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में 14 शिक्षको के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

रुद्रप्रयाग में 14 शिक्षको के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

उत्तराखण्ड: रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसआईटी को 25 शिक्षकों के फर्जी प्रमाण पत्र होने की खबर मिली, जिनमें से 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं बाकियों के खिलाफ जांच चल रही है। इन सभी ने फर्जी दस्तावेजों के चलते नौकरी में फर्जीवाड़ा किया है। बता दें की उत्तराखण्ड में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने वालों शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच लगातार जारी है, और लगातार इसके तहत फर्जी शिक्षक पर मुकदमा भी चल रहा है। वहीं, अब इसी बीच उत्तराखण्ड सरकार ने सीबीसीआईडी देहरादून सेक्टर के एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी, जिसके बाद एसआईटी द्वारा करीब 10 हजार शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुरू किया गया और इस फर्जीवाड़े में खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 

आपको बता दें की एसआईटी एएसपी लोकजीत सिंह के नेतृत्व में काम कर रही है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रुद्रप्रयाग जिले में 25 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के फर्जी होने की खबर एसआईटी को पता चली थी, जिसके बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए शिक्षा महानिदेशक को पत्र लिखा गया, और फिर शिक्षा महानिदेशक की ओर से 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिनमे रुद्रप्रयाग के14 शिक्षक शामिल हैं और उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

आपको बता दें की अगस्तमुनी में 5 फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है..

1 महेंद्र सिंह, सहायक शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धरातोंदला, अगस्तमुनी

2 जगदीश लाल, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जौला, अगस्तमुनी

3 राकेश सिंह, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय धरातोंदला, अगस्तमुनी

4 मलकराज, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जगोठ, अगस्तमुनी

5 माया सिंह, सहायक अध्यापिका, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयकंडी, अगस्तमुनि

 

वहीं, ऊखीमठ से भी दो फर्जी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनमे से

1 राजू राल, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान, ऊखीमठ

2 मोहन लाल, सहायक शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारी, ऊखीमठ

और 7 फर्जी शिक्षक जखोली से भी मिले हैं जिनमें से

1 कांति प्रसाद, सहायक शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली, ब्लॉक जखोली

2 संगीता बिष्ट, सहायक शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक जखोली

3 संग्राम सिंह, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, स्यूर बरसाल, जखोली

4 विरेंद्र सिंह, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जखन्याल, जखोली

5 विजय सिंह, सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भुनालगांव, जखोली

6 महेंद्र सिंह, अध्यापक, राजकीय प्राथमिक स्कूल रायड़ी, जखोली,

7 रघुबीर सिंह, सहायक शिक्षक, जनता जूनियर हाईस्कूल, जखन्याल, जखोली।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top