उत्तराखंड

18 वाहनों के चालान और 4 लाइसेंस निरस्त…

18 vehicle invoices and 4 licenses canceled

18 वाहनों के चालान और 4 लाइसेंस निरस्त

रुद्रप्रयाग। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बुधवार को वाहनों की संयुक्त जांच की गई। इस दौरान 18 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 4 लाइसेंस रद्द किए गए। रतूडा-नगरासू-घोलतीर क्षेत्र में 150 से अधिक वाहनों की फिटनेस और स्पीड लिमिट डिवाइस की भी जांच की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सितंबर माह में गुप्तकाशी, ऊखीमठ व बसुकेदार क्षेत्र में अलग-अलग धाराओं में कुल 72 चालान किए गए हैं।

इनमें 28 चालान अकेले ओवरलोडिंग के हैं। जब इस अवधि में 10 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसी क्रम में आज सघन चैकिंग के दौरान 150 से भी अधिक वाहनों की जांच में 18 वाहनों का चालान और 4 लाइसेंस निरस्त किए गए। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह सघन चैकिंग अभियान की बात कही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top