उत्तराखंड

रोजगार स्थापना को लेकर विभिन्न स्थानो मे लगेंगे कैंम्प: कौर..

रोजगार स्थापना को लेकर विभिन्न स्थानो मे लगेंगे कैंम्प: कौर..

रोस्टर जारी कर नोडल अधिकारियो की तैनाती, अनुपस्थ्ति अधिकारियों का ब्यौरा भी होगा तलब..

 

 

रुद्रप्रयाग:  जिले में स्वरोजगार योजनाओं के मध्येनजर रोजगार स्थापना के लिए विभिन्न विभागो एवं बैंको द्वारा संयुक्त कैम्प लगाकर पात्र आवेदकों को 30 सितम्बर को ऋण वितरित किये जायेंगें। इसके लिए 20 सितम्बर तक विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगेंगे और इस निमित प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मनिन्दर कौर ने प्रभारी एवं सह प्रभारियो की तैनाती करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए रोस्टर भी जारी किया। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मनिन्दर कौर ने शासन के निर्देशो के तहत जिले मे विभिन्न विभागो द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यो के सापेक्ष स्वरोजगार प्राप्ति के लिए विकासखण्ड व तहसीलवार कैम्प रोस्टर जारी किया गया है।

 

गत तीन सितम्बर को विकासखण्ड सभागार ऊखीमठ मे कैम्प लगाया गया था, जिसके नोडल अधिकारी महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र बनाये गये थे। इसी प्रकार छः सितम्बर का अगस्त्यमुनि, आठ सितम्बर को जखोली व दस सितम्बर को तहसील सभागार ऊखीमठ मे नोडल अधिकारी खाद्यी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुश्री कौर ने बताया कि 13 सितम्बर को विकास भवन सभागार मे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक की देख रेख मे कैम्प लगेगा, जबकि 18 सितम्बर को तहसील सभागार रूद्रप्रयाग मे निबंधक सहकारिता व जिला बचत अधिकारी नोडल व सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व निभाएंगे ।

 

20 सितम्बर को तहसील सभागार जखोली मे स्वरोगार कैम्प लगाया जायेगा, जिसके नोडल अधिकारी पर्यटन अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी निदेशक डेरी विकास होगें। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी जानकारी दी की रोजगार कैंम्पो में विभागीय अधिकारी व बैंक की संयुक्त भूमिका रहेगी। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कैंम्पो में सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्यम नीति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन ऋण संबधी आवेदनो का निस्तारण करेंगें। इसी तरह जिला पर्यटन अधिकारी वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, होम स्टे योजना, दीनदयाल उपाध्याय, मातृ पितृ तीर्थाटन योजना, जिला योजना, ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर अनुदान के ऋण आवेदनों का निस्तारण करेंगे। डीआरडीए के सहायक परियोजना निदेशक कैश क्रैडिट लिमिट के ऋण संबधी आवेदनो एवं सहायक निबंधक सहकारिता तथा खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं संबधी ऋण आवेदनों का निस्तारण करेंगे।

 

सुश्री कौर ने कैंम्पों में अनुपस्थित रहने वाले बैंक एवं विभागीय अधिकारियों का ब्योरा भी तलब किया, जिसकी दैनिक समीक्षा की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वरोजगार कैंपों के क्रियान्वयन के लिए सौंपे गये दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सभी ऋण आवेदकों को समस्त अभिलेखांे सहित कैम्प में उपस्थित रहने एवं कैम्प आयोजन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। नामित सहायक नोडल अधिकारी बैंक एव विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सूचना संकलन कर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को उपलब्ध करायंेगें।

 

 

विभागीय अधिकारी स्वरोजगार परक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए केम्पों के स्टाॅल में प्रचार सामग्री रखेंगे। साथ ही स्पष्ट किया कि कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से स्वरोजगार कैम्पों का व्यापक प्रचार-प्रसार जन प्रतिनिधियो एवं जनता के बीच किया जाय। ताकि शासन की नीतियों का भरपूर लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों , विभागीय अधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों को जनहित से जुड़े इस समयबद्ध कार्यक्रम मे पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top