उत्तराखंड

ऑल वेदर रोड NH-58 पर निर्माणाधीन टू-लेन ब्रिज ढहा, एक की मौत ,13 घायल…

NH-58 पर निर्माणाधीन टू-लेन ब्रिज ढहा

ऑल वेदर रोड NH-58 पर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक निर्माणाधीन फोरलेन पुल ढह गया…

इसमें कार्य कर रहे कई 13 श्रमिक घायल हो गए हैं। जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कर दिया गया है…

ऋषिकेश से 25 किलोमीटर और शिवपुरी से छह किलोमीटर आगे गूलर के समीप यह हादसा हुआ…

उत्तराखंड : ऑल वेदर रोड ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक निर्माणाधीन टूलेन पुल ढह गया। इसमें कार्य कर रहे 14 श्रमिक घायल हो गए। घायलों को निकालकर अस्‍पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुल हादसे में एक श्रमिक की एम्स में मौत हो गई है। जबकि दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। राजकीय चिकित्सालय में लाए गए चार श्रमिकों को भी चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि एम्स में गए घायलों में रियाज (24 वर्ष) पुत्र मेहंदी हसन निवासी डिंडोली अमरोहा उप्र भी शामिल है। रियाज निर्माण कंपनी में फोरमैन के पद पर है। इस मामलेे में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना को दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की।

ऋषिकेश से 25 किलोमीटर और शिवपुरी से छह किलोमीटर आगे गूलर के समीप यह हादसा हुआ। पुल की कुल लंबार्ई 90 मीटर है, जिसमें से 45 मीटर बन चुका है, जबकि 45 मीटर पर कार्य चल रहा था जो ढह गया। बताया जा रहा है कि पुल पर रविवार को लेंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक शटरिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पुल ढह गया है। पीडब्‍यूडी एनएच खण्ड श्रीनगर इस पुल को बना रही है। हादसे के बाद 14 मजदूरों को निकाल लिया गया है। जिन्‍हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि 45 मीटर के इस पुल के एक हिस्से का काम पूरा हो चुका था। दूसरे हिस्से पर लेंटर डाला जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया सैंटरिंग बैठ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि 14 घायलों को रेस्क्यू किया गया है। जिनमें से चार की हालत गंभीर है। अभी तक मुन्नन (20 वर्ष) पुत्र बुरहान, कादिर (24 वर्ष) पुत्र जमशेद, मेहताब (28 वर्ष) पुत्र शमशाद व मुस्तफा (27 वर्ष) पुत्र कयूम सभी निवासी मिर्जापुर, बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में पहुंचाया गया है।

एक श्रमिक जा चुका था घर…

गूलर में पुल निर्माण के काम में ठेकेदार की ओर से पंद्रह श्रमिक लगाए गए थे। सायं सवा छह बजे जब दुर्घटना हुई उससे पहले यहां सभी पंद्रह श्रमिक काम कर रहे थे। इसलिए जब हादसे के बाद पुलिस रेस्क्यू के लिए पहुंची तो पंद्रह श्रमिकों की तलाश की गयी। पुलिस ने चौदह श्रमिकों को मलबे से बाहर निकाल दिया था और एक श्रमिक की तलाश की जा रही थी। मगर, बाद में पता चला कि एक श्रमिक कुछ देर पहले ही घर चला गया था। जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू बंद कर दिया।

पुल हादसे में मृतक व घायलों की सूची…

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गूलर के समीप हुए पुल हादसे में मृतक की पहचान सतपाल (26 वर्ष) पुत्र घनश्याम निवासी हसनपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घायलों में रियाज (24 वर्ष) पुत्र मेहंदी हसन निवासी बिडोली अमरोहा, रितिक (28 वर्ष), निवासी ङ्क्षसभावली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, जावेद अली (21 वर्ष) पुत्र सहदु व नौशाद (23 वर्ष) पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर, बृजेश (38 वर्ष) पुत्र राधाश्याम निवासी नौतनखुर्द मझौलिया, बेतिया बिहार, जावेद (27 वर्ष) पुत्र जमशेद, वानिक (22 वर्ष) पुत्र सलीम, अनस (20 वर्ष) पुत्र मुरसलीन, मुननाम (20 वर्ष) पुत्र बुरहान, कादिर (24 वर्ष) पुत्र जमशेद, मेहताब (28 वर्ष) पुत्र शमशाद, मुस्तफा (24 वर्ष) पुत्र कयूम सभी निवासी मिर्जापुर शामिल हैं। जबकि यह 25 वर्षीय अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top