उत्तराखंड

जनपद में 9262 छात्र-छात्राएं देंगे हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा…

जनपद में 9262 छात्र-छात्राएं देंगे हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा…

जिले में बनाये गये हैं 70 परीक्षा केन्द्र, 2 केन्द्र अतिसंवेदनशील तो 13 संवेदनशील…

परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्र डब्बल लाॅक में सुरक्षित…

रुद्रप्रयाग। 2019 की हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परिषदीय परीक्षा में जिले के 9262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्रों व शिक्षकों की सुविधा के लिये बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग कार्य बन्द रखा जाएगा, जिससे छात्र एवं शिक्षक समय पर विद्यालय में पहुंच सके।

परिषदीय परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिले में 70 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हंै। दूरस्थ क्षेत्रों के 15 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील-अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें से 2 परीक्षा केन्द्र (राइका मणिपुर व कोटबांगर) अति संवेदनशील व 13 परीक्षा केन्द्र (राइका गणेश नगर, बसुकेदार, काण्डई, लदोली, घंघासू बांगर, सिद्धसौड, सांैराखाल, मणिगुह, बरसूडी, स्वीली-सेम, गंगानगर, देवनगर, त्रियुगीनारायण) संवेदनशील हंै। इस वर्ष परिषदीय परीक्षा में संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों सहित कुल 9262 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। हाईस्कूल परीक्षा में 2657 संस्थागत व 62 व्यक्गित छात्र तथा 2267 संस्थागत व 13 व्यक्तिगत छात्राओं सहित कुल 4999 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होगें। वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में 1960 संस्थागत व 55 व्यक्तिगत छात्र तथा 2210 संस्थागत व 38 व्यक्तिगत छात्राओं सहित कुल 4263 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने कहा कि परिषदीय परीक्षाओं के तहत फरवरी में सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न करायी जा चुकी हंै। 1 से 26 मार्च तक इण्टरमीडिएट तथा 2 से 25 मार्च तक हाईस्कूल परीक्षाएं संपन्न करायी जानी हंै। परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्र डब्बल लाॅक में सुरक्षित रखने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबधित केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियनों को दी गई है।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों को बिना किसी भय एवं प्रलोभन के पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार कार्य संपादित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील-संवेदनषील परीक्षा केन्द्रों सहित सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सुरक्षा बल तैनात किया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी समस्या के समाधान तथा आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में परीक्षा कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जो परीक्षा अवधि के दौरान 24 घण्टे खुला रहेगा।

उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने, परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी एवं परीक्षार्थियों के बैठने आदि सभी मूलभूत सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हंै। बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपादित करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरर्दाष्त नहीं की जायेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top