उत्तराखंड

चट्टान से गिरकर भालू की मौत…

चट्टान से गिरकर भालू की मौत… 

रुद्रप्रयाग। गत तीन दिन पूर्व ल्वारा गांव के पास नागराजा चट्टान से गिरने से एक भालू की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद भालू का अंतिम संस्कार कर दिया है।

ऊखीमठ ब्लाॅक के ल्वारा गांव में एक भालू नागराजा चट्टान से फिसलने से रावण गंगा में गिर गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी, लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों शनिवार देर शाम इसकी जानकारी मिली, तो ग्रामीणों को वन विभाग गुप्तकाशी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन वीट अधिकारी अजय सेमवाल मयफोर्स रात ही मौके पर पहुंचे और भालू के शव को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि भालू की उम्र लगभग 13 वर्ष की है तथा उसका वजन पांच कुंतल के आसपास है।

बताया कि भालू की मौत तीन दिन पूर्व हो गई थी। रविवार को डाॅक्टरों की टीम ने भालू का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त उसका अंतिम संस्कार कर उसे दफनाया। इस अवसर पर एसडीओ वन प्रभाग महिपाल शिरोही, वन वीट अधिकारी नागेन्द्र पाल, वन दरोगा बीएस राणा समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top