उत्तराखंड

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन..

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन..

 

 

 

 

 

 

प्रदेश में द्विवर्षीय डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने वाले हैं। जो उम्मीदवार उत्तराखंड डीएलएड 2023 एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे, उन्हें दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन उत्तराखंड में एडमिशन दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में द्विवर्षीय डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने वाले हैं। जो उम्मीदवार उत्तराखंड डीएलएड 2023 एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे, उन्हें दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन उत्तराखंड में एडमिशन दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार एक मार्च से 28 मार्च तक ukdeled.com पर आवेदन कर सकते है।

आपको बता दे कि प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर डीएलएड (D.El.Ed.)की परीक्षा आयोजित कराता है। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को राज्य में स्थित डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों) में दो साल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद डायट में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों को फिर सरकार विज्ञप्ति निकालकर नियुक्ति देती है।

परिषद ने विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च रात 12 बजे तक है। अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी होना जरूरी है। एक मोबाइल नंबर व एक ईमेल आईडी पर एक ही आवेदन स्वीकार होगा। आनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

शैक्षिक योग्यता..

उम्मीदवार को स्नातक पास होना चाहिए।

आयु सीमा..

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

उत्तराखंड डीएलएड 2023 आवेदन शुल्क..

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को600/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

पीडब्ल्यूबीडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 150/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top