उत्तराखंड

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने सड़क चलते लोगों को मारी टक्कर,1 की मौत, 2 घायल..

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने सड़क चलते लोगों को मारी टक्कर,1 की मौत, 2 घायल..

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में भी दिन ब दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में बेहताशा वृद्धि हो रही हैं। मृत्यु के इस खेल में हजारों बेकसूर लोग मारे जाते हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या तथा लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना या वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया हैं। यातायात नियमों की अवहेलना तथा नशे में गाड़ी चलाना, कम उम्र के बच्चों द्वारा स्टंट आदि के कारण सड़क हादसे हो जाते हैं। ऐसी ही एक हदय विदारक सड़क दुर्घटना की खबर आज उत्तराखंड के देहरादून से भी सामने आयी हैं

यहां पर एक तेज रफ्तार में जा रही गाड़ी ने स्कूटी को और पैदल चल रहे एक राहगीर को जबर्दस्त टक्कर मार दी जिसमें पैदल चल रहे राहगीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि स्कूटी पर मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ये हादसा बीते सोमवार देर शाम को हर्रावाला के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी कार चालक हरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह जालंधर पंजाब को हिरासत में ले लिया है। डोईवाला एसएसआई राज विक्रम सिंह का कहना हैं कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में काम करने वाले हरकीरत सिंह ड्यूटी खत्म करके देहरादून जा रहे थे। तभी हर्रावाला के पास उनका कार से नियंत्रण खो गया और कार ने स्कूटी पर जा रहे दो युवकों और पैदल जा रहे एक व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में पैदल चल रहे 24 वर्षीय जलालुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार दो युवक मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद शहीद मुजफ्फरनगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top