देश/ विदेश

अभी भी बरकरार है कोरोना का खतरा- 24 घंटों के भीतर 617 लोगों की मौत..

अभी भी बरकरार है कोरोना का खतरा- 24 घंटों के भीतर 617 लोगों की मौत..

देश-विदेश: कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट के बावजूद खतरा अभी भी बरक़रार है और बीते एक दिन में कोरोना के कारण देश में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 38,628 नए केस मिले हैं, जबकि 617 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इसके बीच एक राहत की बात यह है कि पिछले कई दिनों से दैनिक मामलों के मुकाबले घट रही मरीजों की रिकवरी बढ़ी है और बीते एक दिन में 40,017 मरीज ठीक हुए हैं।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,18,95,385 और रिकवर मरीजों की संख्या 3,10,55,861 हो गई है। वहीं, देश में इस समय कोरोना वायरस के 4,12,153 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की वजह से देश के अलग अलग राज्यों में अभी तक 4,27,371 मरीजों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 50,10,09,609 डोज दी गई हैं, जिनमें से 49,55,138 टीके बीते 24 घंटों के अंदर लगे हैं।

 

पिछले 12 दिनों से कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम..

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का साप्तहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे हैं और इस समय 2.39 फीसदी के स्तर पर है। इसके अलावा कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.21 फीसदी है, जो पिछले 12 दिनों से लगातार 3 फीसदी से कम बना हुआ है। कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी इस समय संक्रमण के कुल मामलों के महज 1.29 फीसदी ही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बरकरार है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित कोविड प्रोटोकॉल के नियमों में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top