उत्तराखंड

सेना भर्ती रैली में पहुंचे 10 कोरोना संक्रमित युवक..

सेना भर्ती रैली में पहुंचे 10 कोरोना संक्रमित युवक..

उत्तराखंड: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। कोरोना वायरस के चलते सब कुछ प्रभावित हो रहा हैं। वही उत्तराखंड के कोटद्वार में सेना भर्ती में भी 10 युवक कोरोना संक्रमित मिले। सोमवार सुबह सेना भर्ती से पहले जिला प्रशासन ने जिले के दस युवाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सेना भर्ती अधिकारी सहित कोरोना चिकित्साधिकारी को भेजी।

 

रिपोर्ट मिलते ही सेना और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए और उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पीपीई किट पहनकर दस युवकों की पहचान की और उन्हें भीड़ से अलग कर दिया। इसके बाद युवाओं को एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती करा दिया। कोविड केयर सेंटर के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि इन युवकों का रुद्रप्रयाग में 18 दिसंबर को आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। रविवार देर रात को 10 युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

 

वहीं, भर्ती रैली के दूसरे दिन उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं ने दमखम दिखाया। प्रारंभिक कोरोना जांच, लंबाई जांच के बाद 3056 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जिसमें से 676 युवा ही दौड़ पूरी कर पाए। जबकि 533 युवा अनुपस्थित रहे।सोमवार को सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत बाजपेयी ने बताया कि तड़के पांच बजे एंट्री प्वाइंट काशीरामपुर तल्ला में सेना अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर युवकों की स्वास्थ्य जांच के साथ कोरोना की जांच की।

 

शारीरिक जांच के बाद मैदान में 200 युवकों को एक साथ करीब 15 टुकड़ियों में दौड़ाया गया, जिसमें 400 मीटर के एक राउंड को पूरा करते हुए मैदान के चार चक्कर लगाकर 1600 मीटर की दौड़ को मात्र पांच मिनट में पूरा करना था। कई युवा दूसरे और तीसरे राउंड में दौड़ से बाहर हो गए। चौथे राउंड में युवकों ने समय पर दौड़ लगाने के लिए जान लगा दी, लेकिन मात्र 676 युवक ही तय समय पर दौड़ पूरी करने में सफल हुए। इसके बाद युवकों का शारीरिक परीक्षण किया गया। जिसमें युवकों को बीम खींचने को कहा गया। सभी ने इसे पूरा कर लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top