उत्तराखंड

केदारनाथ में हुआ शिव-पार्वती का विवाह

केदारनाथ। केदारनाथ में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन शिव-पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त शिव विवाह के साक्षी बने।

भोलेनाथ की बारात मंदिर मंडप तक पहुंची। बारात प्रस्थान के समय इन्द्र देव भी मेहरबान रहे। तेज बारिश के बावजूद भक्तों में ख़ासा उत्साह देखा गया। भक्तजन भोलेनाथ के जयकारों के साथ नाचते हुए विवाह मंडप में पहुंचे।

आपको बता दें कि श्री केदारनाथ धाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन महीने में शिवमहापुराण का आयोजन चल रहा है। शिवमहापुराण का सातवा दिन शिव पार्वती के शुभ विवाह के साथ संपन्न हुआ। शिवमहापुराण का आयोजन श्री बद्री केदार-मंदिर समिति और श्रदालुओ द्वारा किया जाता है।

इस अवसर पर महाकाल की बारात में तीर्थ पुरोहित समाज, श्री बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, व्यापार संघ अध्यक्ष महेश बगवाड़ी केदारसभा पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण बगवाड़ी, केदारसभा मीडिया प्रभारी राहुल सेमवाल, बद्री केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों, साधु सन्तों और श्रदालुओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top