उत्तराखंड

फिट इंडिया फ्रीडम रैली निकालकर शहीदों को किया याद..

फिट इंडिया फ्रीडम रैली निकालकर शहीदों को किया याद..

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फिट इंडिया फ्रिडम रैली का आयोजन..

 

 

रुद्रप्रयाग: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जन भागीदारी से जन आंदोलन विषय पर जनपद मुख्यालय में विद्यालय स्तर पर एनएसएस की 37 इकाइयां, महाविद्यालय स्तर पर एनएसएस की पांच इकाइयों, भारतीय स्काउट गाइड, सभी विकासखण्डों के युवा मण्डल सदस्यों एवं पुलिस विभाग के सहयोग से फिट इडिंया फ्रिडम रैली का आयोजन किया गया।

मुख्यालय रुद्रप्रयाग में फिट इंडिया फ्रीडम रैली 2.0 का शुभारंभ विधायक भरत सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके तहत रैली को केदारनाथ तिराहा मकड़ी बाजार से शहीद स्मारक गुलाबराय मैदान के लिए रवाना किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रैली कार्यक्रम में सभी विकास खंडों के युवा मण्डल के सदस्यों, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों, एनएसएस इकाई राइंका रुद्रप्रयाग, राबाइकाॅ रुद्रप्रयाग एवं भारतीय स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली के अंतिम बिन्दु शहीद स्मारक गुलाबराय मैदान में मुख्य अतिथि विधायक ने शहीदों को नमन करते हुए माल्यार्पण किया एवं उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों ने भी माल्यार्पण किया। इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चैधरी का शॉल भेंट कर स्वागत किया।

जिला युवा अधिकारी ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व में मुख्यतः दो बाते बतायी। जिसमें उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों एवं स्थानीय सेनानियों की जीवनी को पढने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अगले 25 वर्ष बाद आजादी की 100वीं वर्षगांठ पर हमारा सपनों का भारत कैसा होगा और इसको हम कैसा बनायेगें, यह सोचने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए प्रतिदिन आधा घण्टा व्यायाम के साथ-साथ पोषक तत्व युक्त आहार का सेवन भी आवश्यक है। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला, शोभा डोभाल, अंजू बिष्ट सहित अन्य मौजूद थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top