देश/ विदेश

जब दुनिया चाहेगी, तब खत्म हो जाएगी कोरोना महामारी-WHO..

जब दुनिया चाहेगी, तब खत्म हो जाएगी कोरोना महामारी-WHO..

देश-विदेश: विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ अधानोम घेब्रेयेसस का कहना है कि कोरोना महामारी तब खत्म होगी, जब दुनिया इसे खत्म करना चाहेगी। यह हमारे हाथों में ही हैं। उनका कहना हैं कि हमारे पास आवश्यक सभी उपकरण हैं। हम चाहे तो इस बीमारी को रोक सकते हैं। हम इसकी टेस्टिंग कर सकते हैं और फिर इलाज भी कर सकते हैं। उनका कहना हैं कि पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ ने तकरीबन 40 लाख कोरोना के केस रिपोर्ट किए। पिछले चार हफ्तों में, डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से औसतन, कोविड -19 संक्रमण में 80% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान अफ्रीका में मौतों में 80% की वृद्धि हुई है।

 

दुनियाभर में कोरोना सामने आ रहे ज्यादातर मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं। आपको बता दे कि इस साल भारत में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी इस वैरिएंट ने काफी तबाही मचाई थी। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस पहली बार रिपोर्ट किए जाने के बाद से लगातार बदल रहा है और आने वाले समय में भी यह बदलता रहेगा। अब तक चार वैरिएंट ऑफ कंसर्न सामने आ चुके हैं।

 

डब्ल्यूएचओ चीफ ने आगे कहा कि संगठन देशों को ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर सपोर्ट कर रहा है, साथ ही मार्गदर्शन के साथ देशों को वैरिएंट का बेहतर पता लगाने में मदद कर रहा। उन्होंने आगे कहा, ”डब्ल्यूएचओ का लक्ष्य हर देश को सितंबर के अंत तक अपनी आबादी का कम से कम 10% और इस साल के अंत तक कम से कम 40% और अगले साल के मध्य तक 70% टीकाकरण करने में सहायता करना है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, “हम उन लक्ष्यों को हासिल करने से काफी दूर हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top