उत्तराखंड

कपाट खुलने से पहले हो केदारनाथ में चल रहे कार्य: डीएम

डीएम ने लिया केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा
रुद्रप्रयाग। मुख्य सचिव उत्पल कुमार के केदारनाथ दौरे के बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ धाम में डेरा जमा दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पुनर्निर्माण कार्य के सम्पादन के साथ ही यात्रा की तैयारियों को समय रहते चाक-चैबंद करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। केदारनाथ में मलबा हटाने और पूरी केदारपुरी को आकर्षित बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी ने केदारनाथ मंदिर के पीछे पत्थर कटाने के लिए लगाई गई मशीनों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पत्थरों को काटने का कार्य तेजी से किया जाय ताकि कपाट खुलने से पहले अधिकांश कार्य पूर हो सके।

एएसआई को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्थान से और अधिक मजदूर मंगायें जांए। उन्होंने लोनिवि को निर्देशित किया कि मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जाय, ताकि यात्रा शुरू होने से पहले केदारपुरी को अधिक से अधिक आकर्षित और सुंदर बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पुरात्व विभाग के प्रभारी चन्द्रमोहन नौटियाल को निर्देशित किया कि 28 अप्रैल तक अपना कार्य पूर्ण कर लें। लोनिवि की 43 लेबर पत्थर बनाने का काम कर रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लेबर एक दिन में एक की जगह तीन पत्थर बनाएं तो उससे कार्य में तेजी आएगी और उनका मेहनताना भी बढेगा। इसके साथ ही उन्होंने लोनिवि और विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में टैण्ट और विद्युत व्यवस्था दुरूस्त की जाय। केदारनाथ धाम के साथ ही जिलाधिकारी ने गरूड चट्टी से गौरीकुण्ड तक मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी पैदल चलकर जायजा लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top