उत्तराखंड

कोरोना के डर से दून अस्पताल के स्टाफ ने नहीं लगाया बीमार महिला को हाथ..

कोरोना के डर से दून अस्पताल के स्टाफ ने नहीं लगाया बीमार महिला को हाथ..

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर जहां डॉक्टर भगवान का रूप बने हैं। कोरोना मरीजों की देखभाल में दिन-रात लगे हैं। वहीं देहरादून जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून अस्पताल में इसका दूसरा पहलू भी देखने को मिला हैं। दून अस्पताल के स्टाफ ने मानवता को तार-तार कर दिया हैं।

 

एंबुलेंस से दून अस्पताल आई महिला को अस्पताल के स्टाफ ने एंबुलेंस से उतरते हुए पकड़ा नहीं तो वह नीचे गिर गई। जिसके चलते महिला के सिर पर हल्की चोट भी आयी हैं। परिजनों के गुहार लगाने के बाद चिकित्सकों की टीम ने इमरजेंसी में महिला का उपचार किया। आंख का इलाज कराने दून अस्पताल आए बुजुर्ग का इलाज न होने से वह दिन भर परेशान रहा।

 

इतना ही नहीं रहने का ठिकाना न होने के चलते भी उसकी परेशानी दोगुनी हो गई। सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट में परिवार संग उत्तरकाशी से आए दीपलाल ने कहा कि वह आंख का इलाज कराने दून अस्पताल आए थे। लेकिन मंगलवार को जल्दी छुट्टी होने के चलते उनका इलाज नहीं हो पाया। दीपलाल अपनी पत्नी कालीदेवी और दो बच्चों के साथ दून अस्पताल आए थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top