खेल

‘भारत के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना चाहता हूं’..

'भारत के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना चाहता हूं'..

‘भारत के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना चाहता हूं’..

फॉर्म में लौटते ही विराट कोहली ने बताया अपना अगला टारगेट..

 देश/ विदेश :आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के अपने संकेत दे दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज कोहली ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 54 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी विराट पारी के दम पर बैंगलोर ने गुजरात को आठ विकेट से रौंदकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

कोहली बतौर कप्तान ऐसा नहीं कर सके, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका यह सपना पूरा हो सकता है और गुजरात के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद उनका कॉन्फिडेंस और ज्यादा बढ़ गया है। कोहली को मैच से पहले ही यह महसूस हो गया कि वे इस मैच में बड़ी पारी खेलने वाले हैं। गुजरात के खिलाफ मैच से पहले ही उन्होंने कहा कि वह इसा साल अक्टूर नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना चाहते हैं।

कोहली ने मैच से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत में कहा, ‘मुझे पता है कि जब रन बनना शुरू होंगे तो मोटिवेट हो जाऊंगा। मैं भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना चाहता हूं और यही मेरा मोटिवेशन है। मुझे संतुलन बरकरार रखने के लिए आगे बढ़ना होगा। कुछ आराम करूंगा और खुद को तरोताजा करूंगा। एक बार मेरी एकाग्रता आई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। अब मेरा मेन टारगेट भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्‍ड कप जिताना है और मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।’

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री सहित कई दिग्गज पहले ही कह चुके हैं कोहली काफी पक चुके हैं और उन्‍हें खुद को तरोताजा रखने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए। कोहली ने कहा, ‘कई लोग ने ऐसा नहीं कहा है। एक व्‍यक्ति हैं रवि भाई, जिन्‍होंने ऐसा कहा क्‍योंकि उन्‍होंने पिछले करीब 6-7 सालों में मुझे अच्छे से जाना है। वे मेरी वास्तिवक स्थिति से अवगत हैं। सात साल कप्‍तानी और करीब 10 से 11 साल तक नॉन स्‍टॉप क्रिकेट खेलने से मुझ पर दबाव था।’

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top