उत्तराखंड

मोटरमार्ग निर्माण न हुआ तो ग्रामीण करेंगे चुनाव बहिष्कार..

मोटरमार्ग निर्माण न हुआ तो ग्रामीण करेंगे चुनाव बहिष्कार..

रुद्रप्रयाग:  मवाधार से चामक मोटरमार्ग निर्माण की मांग करते हुये स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेजे ज्ञापन में पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर प्रसाद सेमवाल ने कहा कि वर्ष 2016 में मवाधार-चामक मोटरमार्ग की सर्वे हुई थी। तत्कालीन समय में विभागीय अधिकारियों ने आश्वास्त किया था कि जनहितों के अनुरूप मोटरमार्ग का निर्माण किया जायेगा, लेकिन लंबा समय व्यतीत होने के बावजूद भी इस दिशा में सकारात्मक पहन नहीं हुई है।

 

पूर्व प्रधान ने बताया कि मवाधार-चामक मोटरमार्ग निर्माण से चामक, पाटा, बैडाखाल, चमस्वाड़ा, गोरणा, बजूण, डुंग्री, गडमिल, गंधारी आदि गांवों के मध्य संपर्क हो सकता है। उन्होंने बताया कि लोनिवि के अधिकारियों से कई बार की वार्ता की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिस कारण स्थानीय जनता में आका्रेश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि मोटरमार्ग की स्वीकृति नहीं मिलती है तो समस्त ग्रामीण चुनाव बहिष्कार के लिये बाध्य होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top