उत्तराखंड

पुलिस परिवार के बच्चों ने लिया ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग..

चित्रकारी के माध्यम से घरों पर सुरक्षित रहने का दिया संदेश..

रुद्रप्रयाग:  उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्ज वैलफेयर एसोसियेशन (उपवा) के तहत कोविड-19 को लेकर पुलिस परिवार के छोटे बच्चों की विभिन्न आयु एवं कक्षा वर्ग के अनुसार आनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर की रोकथाम के लिए कोविड कफ्र्यू प्रचलित है। जहां कोविड कफ्र्यू का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी धरातल पर कार्य कर रहे हैं।

 

वहीं उनके बच्चे भी घरों पर सुरक्षित रहकर कोविड से बचाव के लिए जरूरी उपायों का पालन करने में निरन्तर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऑनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक चित्र बनाकर जनपद स्तर पर तैयार किए तथा बच्चों ने व्हट्सएप ग्रुप में प्रेषित किया। जिला स्तर पर गठित निर्णायक मण्डली ने आकर्षक चित्रकारी करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी चित्रकारी करने वाले बच्चों को पुलिस की ओर से सम्मानित किया जाएगा। 22 जून से 28 जून तक ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। पुलिस के स्तर से भी जनजागरूकता कार्यक्रम चलाकर उनके बच्चों का भी सहयोग लिया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top