उत्तराखंड

उत्तराखंड क्रांति दल ने दिया रेलवे प्रभावितों को समर्थन..

उत्तराखंड क्रांति दल ने दिया रेलवे प्रभावितों को समर्थन..

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल ने रेलवे प्रभावितों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया। आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि रेलवे से प्रभावित हरेक परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार मिलना चाहिए। कंपनी एक्ट में इस बात का प्रावधान है कि किसी भी परियोजना में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए। लेकिन आरवीएल इस कानून का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए बाहरी लोगों प्राथमिकता दी जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

हमारे युवाओं के अंदर कौशल है और वह किसी भी फील्ड में बेहतर सेवाएं देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल स्थानीय बेरोजगारों की लड़ाई पूरी मुखरता से लड़ेगा। उक्रांद के जिला महामंत्री भगत चौहान और जिला प्रवक्ता अशोक चौधरी ने कहा कि रेलवे परियोजना से अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनें भी अधिग्रहित की गई है। लेकिन उन्हें अभी तक उनके लिए जमीन की व्यवस्था नहीं की गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top