उत्तराखंड

फरवरी-अप्रैल तक की परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों ने बनाए पेपर..

फरवरी-अप्रैल तक की परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों ने बनाए पेपर..

आयोग ने नई टीम की तैनात..

 

 

 

 

 

 

राज्य में फरवरी से अप्रैल तक होने वाली परीक्षाओं के लिए नए विशेषज्ञों ने पेपर तैयार कर लिए है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा युवाओं किसी भी बहकावे में न आने की अपील की है।

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: राज्य में फरवरी से अप्रैल तक होने वाली परीक्षाओं के लिए नए विशेषज्ञों ने पेपर तैयार कर लिए है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा युवाओं किसी भी बहकावे में न आने की अपील की है। आयोग का कहना हैं कि निश्चिंत होकर परीक्षाओं की तैयारी करें। भर्ती के पुराने सारे पेपर नष्ट कर दिए गए हैं।

 

आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार का कहना हैं कि युवाओं के भविष्य व हितों को ध्यान में रखते हुए इस साल 32 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, इसी कड़ी में पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा 12 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच करवाई जाएगी। मीडिया के जरिए कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जैसे ही पुलिस से पटवारी भर्ती को लेकर पुष्ट सूचना मिली तो तत्काल उसे रद्द कर दिया गया।

दोबारा परीक्षा 12 फरवरी को कराई जा रही है। 2022 में होने वाली एई, जेई परीक्षा को लेकर संदेह होने पर आंतरिक जांच शुरू की गई। इसके बाद एसएसपी को जांच का पत्र मिला। इसके आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है। पेपर लीक मामले में आरोपी संजीव चतुर्वेदी को आयोग ने निलंबित कर दिया है. उन्होंने पटवारी परीक्षा और वन रक्षक पद के लिए पेपर तैयार किए थे, जो कि नष्ट कर दिए गए हैं।

नई टीम द्वारा नए पेपर बनाए गए हैं। पीसीएस मुख्य परीक्षा और वन रक्षक परीक्षा के लिए पूर्व में छपे सभी प्रश्न-पत्रों, और प्रश्न बैंक को आयोग के एक सदस्य की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की देखरेख में नियमानुसार नष्ट किया जाना तय हुआ है।

आयोग ने नई टीम तैनात..

आगामी सभी परीक्षा के लिए आयोग ने एक नई टीम तैनात की है। आयोग परिसर में पुलिस, इंटेलीजेंस विभाग की ओर से स्थापित की गई दोहरे सुरक्षा चक्र के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच नई टीम की ओर से नए प्रश्न बैंक एवं नए पेपर तैयार कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी से अप्रैल 2023 तक की सभी परीक्षाएं नए पेपर के अनुसार होंगी।

 

 

ये भी पढ़े-उत्तराखंड में नया नकल विरोधी कानून लागू, राज्यपाल ने दी मंजूरी..

 

 

प्रदेश में 498 केंद्रों पर होगी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा..

राज्य लोक सेवा आयोग 12 फरवरी को प्रदेश में 498 केंद्रों पर पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। परीक्षा के लिए अल्मोड़ा में 47, बागेश्वर में सात, चमोली में 18, चंपावत में 26, देहरादून में 72, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 66, पौड़ी गढ़वाल में 40, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में 34, ऊधमसिंह नगर में 47 और उत्तरकाशी में 57 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1,58,210 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इनमें देहरादून में सर्वाधिक 28,584, नैनीताल में 23,841, हरिद्वार में 20,689, ऊधमसिंह नगर में 20,003, अल्मोड़ा में 10203, बागेश्वर में 2487, चमोली में 4748, चंपावत में 5358, पौड़ी में 13416, पिथौरागढ़ में 7171, रुद्रप्रयाग में 2107, उत्तरकाशी में 11638 परीक्षार्थी शामिल हैं।

प्रदेश में पहली बार ब्लैकलिस्ट होंगे नकलची..

बता दे कि प्रदेश में उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में पेपर लीक हो चुके हैं, लेकिन उनमें शामिल अभ्यर्थियों को अभी तक ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 56 उम्मीदवारों को ब्लैकलिस्ट करने वाला पहला आयोग होगा।

इनमें पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक में शामिल 44 और एई-जेई भर्ती में शामिल 12 अभ्यर्थी हैं। इन्हें 15 दिन का नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बाद इन्हें ब्लैकलिस्ट करते हुए सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top