उत्तराखंड

सामान्य प्रेक्षक ने किया अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण..

सामान्य प्रेक्षक ने किया अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण..

मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद को लेकर नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ जे बालाजी ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम व मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल भी मौजूद रहे।

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ठीक ढंग से अध्ययन करते हुए पेड न्यूज, फेंक न्यूज सहित प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को प्रचार के लिए इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया में विभिन्न प्रकार के प्रचार सामग्री का प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

 

सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे प्रचार का रिकार्ड भी एमसीएमसी में रखने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने 1950 पर प्राप्त शिकायतों व सुझावों की विस्तृत जानकारी लेते हुए शिकायतों का निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा सी-विजिल ऐप पर भी निगरानी रखते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित प्रारूपों में सभी डाटा सही-सही भरा जाए।

 

यदि कहीं पर शंका हो तो उच्चाधिकारियों या स्वयं उनसे सीधे वार्ता कर शंका का समाधान करें। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन बडोनी, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम रमेश चंद्र, नोडल अधिकारी एम.सी.एम.सी. रणजीत सिंह राणा, नोडल अधिकारी दीपक हटवाल, लाईजन आफिसर राजवीर सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top