उत्तराखंड

व्हट्सअप ग्रुप के द्वारा लाखों का फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार..

व्हट्सअप ग्रुप के द्वारा लाखों का फ्रॉड करने वाले अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार..

उत्तराखंड: जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों के द्वारा सोलर लाईट पर 90% की सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो व्यक्तियों को टिहरी पुलिस द्वारा श्रीमती तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मेरठ, उत्तर-प्रदेश से दिनांक 31/07/2021 को गिरफ्तार कर लिया हैं।

 

उक्त व्यक्तियों द्वारा एक फर्जी व्हट्स एप्प गुप माईग्रेशन सोलर (UK),6 के द्वारा घनसाली क्षेत्र की करीब_251 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना इनसाली पर 420/120 बी आईपीसी तथा 66 बी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक, थाना चम्बा श्री पंकज देवरानी द्वारा की जा रही थी। फर्जी व्हट्स एप्प ग्रुप पर शातिर अभियुक्तों द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को जोड़ा गया था जिसमें स्वयं को उत्तराखण्ड सरकार के ग्रामिया पलायन आयोग के सदस्य बताते थे तथा साथ ही अपने फर्जी ही नाम व नम्बर भी बता रखे थे ।

 

शातिर गिरोह दवारा 90% सब्सिडी देकर सॉलर लाईट दिलवाने के नाम पर र- 480/ का एक फार्म भरवाया जाता था जिसे ऑनलाईन ही सब्मिट करना था। जब इस फार्म से जमा हुए धन को उस गिरोह दवारा एक बैंक खाते में ट्रांसफर कराया गया तो उस बैंक खाते के जरिये वे लोग पुलिस की पकड़ में आ गये।

 

नाम एवं पता अभियुक्तगण..

1- मोहित कर्णवाल पूर्व स्वा सुभाष चन्द्र कर्णवाल निवासी के-2/5062 शास्त्रीनगर मेरठ उत्तर प्रदेश।

2- विशाल शर्मा पुत्र श्री श्यामलाल शर्मा निवासी सी/ओएल-1114 शास्त्रीनगर मेरठ नियर मिलाप कन्फेक्शनरी मेरठ उत्तर प्रदेश।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम..

1-  पंकज देवरानी प्रभारी निरीक्षक चम्बा,टिहरी गढवाल।

2-  कानि0 155 ना0पु0 दुर्गा प्रसाद थाना चम्बा,टिहरी गढवाल।

3-  कानि0 99 ना0पुण सचिन पाण्डेय थाना घनसाली,टिहरी गढवाल।

4-  कानि0 197 ना0पु0 महेश कुमार थाना घनसाली,टिहरी गढवाल।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top