उत्तराखंड

जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में 27 स्थाई एएनएम तैनात..

जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में 27 स्थाई एएनएम तैनात..

अगस्त्यमुनि में 15, जखोली में 7 व ऊखीमठ में 5 को मिली तैनाती..

 

 

 

 

रूद्रप्रयाग। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से जनपद के लिए चयनित 27 स्थाई एएनएम को बुधवार को काउंसलिंग के उपरांत तैनाती दे दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि राज्य स्तर से 27 स्थाई एएनएम का जनपद रुद्रप्रयाग के लिए चयन किया गया था।

बुधवार को काउंसलिंग व मैरिट वार स्वास्थ्य उप केंद्र के चयन की प्रक्रिया के उपरांत 27 में से 15 को अगस्त्यमुनि ब्लाॅक, सात को जखोली व पांच को ऊखीमठ ब्लाक में तैनाती दी गई। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में एनएनएम के पदों पर तैनाती होने से ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, टीकाकरण आदि स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ होंगी। उन्होंने नव नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री (एएनएम) से पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन की अपील की।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top