उत्तराखंड

देहरादून में सड़को पर दौड़ने लगीं स्मार्ट बसें, सामान्य किराये में उठाएं एसी का लुत्फ..

देहरादून में सड़को पर दौड़ने लगीं स्मार्ट बसें, सामान्य किराये में उठाएं एसी का लुत्फ..

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आईएसबीटी से राजपुर तक चमचमाती स्मार्ट बसें चलनी शुरू हो गईं हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर इस बस सेवा का शुभारंभ किया हैं। रविवार से राजधानी की सड़कों पर पांच स्मार्ट बसों ने सरपट दौड़ना शुरू कर दिया है। पहले दिन से ही शहरवासियों ने इन बसों के सफर का खूब लुत्फ भी उठाया। इसके लिए आईएसबीटी से राजपुर रूट पर 32 स्टाॅपेज भी बनाए गए है। प्रत्येक स्टॉपेज लगभग 490 मीटर की दूरी पर है। वही ट्रांसपोर्ट नगर में इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।

 

इनमें आईएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आईटीआई निरंजनपुर, सब्जी मंडी चौक, पटेलनगर पुलिस चौकी, लालपुल, पीएनबी पटेलनगर, मातावाला बाग, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, साइबर थाना, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, सेंट जोसेफ अकेडमी, सचिवालय, बहल चौक, दिलाराम चौक, मधुबन होटल, अजंता चौक, सर्वे ऑफ इंडिया, एनआईवीएच फ्रंट गेट, जाखन, पेसिफिक मॉल, इंदर बाबा मार्ग, मसूरी डायवर्जन, साईं मंदिर, टिहरी हाउस/जीआरडी संस्थान, राजपुर स्टॉपेज शामिल हैं।

 

इन इलेक्ट्रिक बसों में 25 सीटें सामान्य जन, एक सीट चालक, दिव्यांग लोगों के लिए व्हीलचेयर रखने के स्थान की भी पूरी सुविधा है। बस की चौड़ाई लगभग 2.5 मीटर है, और लंबाई लगभग नौ मीटर हैं । बस में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हाईड्रोलिक रैंप की भी सुविधा है। फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा है। बस वातानुकूलित और जीपीएस है। बस में तीन सीसीटीवी, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, स्टॉपेज के डिस्पले, प्रत्येक सीट के लिए यूएसबी पोर्ट, आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, ग्रैब हेंडल्स, अग्निशमन यंत्र, हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग है।

ये है किराया

प्रथम चार किमी   – 10 रुपये
चार से सात किमी  –  15 रुपये
सात से 10 किमी –   20 रुपये
10 से 13 किमी  –  25 रुपये
13 से 17 किमी  –  30 रुपये
17 से 21 किमी  –  35 रुपये
21 से 25 किमी   – 40 रुपये
25 से 30 किमी   – 45 रुपये
30 से 35 किमी  –  50 रुपये
35 किमी से अधिक –  55 रुपये

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top