उत्तराखंड

गर्भवती महिलाओं को डंडी में बिठाकर पहुंचाया जा रहा अस्पताल..

एक सप्ताह से स्यूणी-टैंठी-पाटा मोटरमार्ग बाधित होने देश दुनिया से कटे हैं पांच हजार लोग..

एनपीसीसी के अधिकारियों की लापरवाही से बंद है सड़क..

 

 

रुद्रप्रयाग:  पिछले एक सप्ताह से स्यूणी-टैंठी-पाटा मोटरमार्ग जगह-जगह बाधित चल रहा है। स्थिति यह है कि आम लोगों को मीलों पैदल सफर करना पड़ रहा है। बीमार लोगों को डंडी में बिठाकर किसी तरह अस्पताल पहुँचाया जा रहा है। भारी बारिश के चलते बच्छणस्यूं पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला स्यूणी-टैंठी-पाटा मोटरमार्ग टैंठी से पाटा के बीच कई स्थानों पर बाधित चल रहा है। ऐसे में सुराड़ी, गैरसारी, कोल्ली, खल्या, पाटा आदि गांवों की करीब पांच हजार आबादी का संपर्क देश-दुनिया से कटा हुआ है।

 

स्थिति यह हो गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में सामान तक नहीं है। लोग पैदल चलकर अपने गंतव्यों तक पहुँच रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या तब होती है, जब गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है। बीमार व्यक्ति या फिर गर्भवती महिला को डंडी में बिठाकर अस्पताल पहुँचाया जा रहा है। ऐसे में हर समय जोखिम बना रहता है। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने स्यूणी-टैंठी-पाटा मोटरमार्ग का जायजा लिया। उन्होंने टैंठी से पाटा तक आठ किमी पैदल चलकर मोटरमार्ग की स्थिति देखी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है।

 

जगह-जगह पुस्ते टूट गए हैं। मार्ग पर सफर करना जोखिमभरा है। उन्होंने नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीसी) के अधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए जल्द मोटरमार्ग को दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क बाधित होने के चलते किसी भी बीमार व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए एनपीसीसी जिम्मेदार रहेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को सड़क की स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

 

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार, लाल सिंह बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, हरेंद्र नेगी, रतन सिंह, प्रह्लाद बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, दिनेश बिष्ट, लाल सिंह नेगी, विनती लाल, झंकारु लाल, नारायण बिष्ट, मनवर बिष्ट, अवतार बिष्ट, उम्मेद नेगी, वीर सिंह बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, जसपाल लाल का कहना है कि सड़क बंद होने से सामान पीठ पर ढोकर लाना पड़ रहा है। कोई हमारी पीड़ा नहीं समझ पा रहा है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुँचाने में परेशानी हो रही है। शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुँच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क नहीं खुली तो हम जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।

 

ग्राम प्रधान क्वली सुमन देवी, संदीप रावत, गोपाल पंवार, नरेंद्र असवाल, जमन सिंह, त्रिलोक राणा का कहना है कि सड़क पर बिछाया गया डामर उखड़ने लगा है। गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घटिया कार्य के चलते सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीँ हो रही।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top