उत्तराखंड

यात्रा पड़ावों के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन और केदारघाटी में आपदा न्यूनीकरण एवं प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ करने के उद्देश्य से धाम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधा प्रदान करने के दृष्टिकोण से 05 मई तक जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विभिन्न यात्रा पडावों के लिए सैक्टर, सहायक सैक्टर अधिकारी तैनात किए हैं।

यात्रा पड़ाव केदारनाथ के लिए सैक्टर अधिकारी गोपाल सिंह एसडीएम ऊखीमठ व सहायक सैक्टर अधिकारी डाॅ अशोक कुमार सीवीओं, मोहन सिंह बरोला अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ, लिनचोली के लिए सैक्टर अधिकारी अजय थपलियाल व सहायक सैक्टर अधिकारी ललित सिंह नेगी कनिष्ठ अभियंता डीडीएमए, भीमबली के लिए सैक्टर अधिकारी गजपाल चन्दानी व सहायक सैक्टर अधिकारी प्रदीप कुमेडी कनिष्ठ अभियंता पीएमजीएसवाई, गौरीकुण्ड के लिए सैक्टर अधिकारी दर्शन लाल नायब तहसीलदार रूद्र्रप्रयाग व सहायक सैक्टर अधिकारी महेन्द्र सिंह रावत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ऊखीमठ, सोनप्रयाग के लिए सैक्टर अधिकारी जयवीर राम बधाणी तहसीलदार ऊखीमठ व सहायक सैक्टर अधिकारी सयन सिंह नायब तहसीलदार जखोली को नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने उक्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपन क्षेत्र में तैनात सम्बन्धित पुलिस कर्मियों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पैदल सम्पर्क मार्ग, सडक, पेयजल, विद्युत, सफाई, मोबाइल कनेक्टिवीटी, खाद्यान्न, लोकल इन्ट्रानेट आदि की स्थितिओं की सूचनाओं को प्रतिदिन जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top