उत्तराखंड

परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर कक्ष निरीक्षकों को दिए निर्देश..

परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर कक्ष निरीक्षकों को दिए निर्देश..

सहायक निदेशक ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में चल रही परिषदीय परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। सहायक निदेशक को परीक्षा केंद्र पर देखकर विद्यालय प्रशासन भौंचक्का रह गया। बिना किसी पूर्व सूचना के सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल सीधे परीक्षा कक्षों में पहुंचे और उन्होंने स्वयं परीक्षार्थियों की तलाशी ली और कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सहायक निदेशक ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। ठीक समय पर कस्टोडियन एवं गवाह शिक्षकों के सामने डबल लॉकर से निकालकर हिंदी के पेपर का लिफाफा खोला गया। बताया कि परीक्षा केंद्र पर कुल 46 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। सीटिंग प्लान एकदम दुरुस्त था। केंद्र व्यवस्थापक प्राचार्य शशिभूषण बमोला एवं कस्टोडियन अधिकारी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दशज्यूला कांडई के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप शर्मा को बनाया गया है। परीक्षा संबंधी समस्त अभिलेख दुरुस्त पाए गए।

सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने केंद्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन सहित सभी कक्ष निरीक्षकों को नकल विहीन परीक्षा कराने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो सभी पर कठोर कार्यवाही होगी। इस मौके पर कक्ष निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत, रंजना बिष्ट सहित परीक्षा प्रभारी देवी प्रसाद सहित महाविद्यालय के कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top