उत्तराखंड

ग्राम्य विकास संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री..

संकट के समय मदद पहुंचाने में सबसे आगे खड़ा रहता है संस्थान..

स्वामी जी की सोच के अनुरूप काम कर रहा संस्थानरू खंडूरी..

रुद्रप्रयाग: ग्रामीण विकास संस्थान हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट स्वामी रामनगर की ओर से रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली और अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 250 विकलांग, विधवा, अनाथ और असहाय परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की गई। जन अधिकार मंच रुद्रप्रयाग के सहयोग से ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के कोरोना और आपदा से प्रभावित निराश्रित और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री दी गई। इससे पूर्व केदारघाटी के 250 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की जा चुकी है। संस्थान के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सुनील खंडूरी ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हरेक जरूरतमंद को राहत मिले।

 

संस्थान स्वामी जी की सोच के अनुरूप कार्य कर रहा है। उत्तराखंड में जब भी संकट आता है, ग्राम्य विकास संस्थान जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे आगे खड़ा रहता है। श्री खंडूरी ने कहा कि संस्थान द्वारा कोरोना काल में दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैम्प भी लगाए जा रहे हैं। मंच के संरक्षक रमेश पहाड़ी, अध्यक्ष मोहित डिमरी, उपाध्यक्ष तरुण पंवार ने राहत सामग्री उपलब्ध कराने पर पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट जी, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना और ग्रामीण विकास संस्थान की निदेशिका बी मैथली का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्थान से सीनियर फार्मेसिस्ट दुर्गा प्रसाद उनियाल, जसपाल बुटोला, अनिल पुंडीर, कमल रावत, अरुणा देवी, हेमराज पुंडीर, कल्याण पुंडीर, जशोधर सेमवाल ने सहयोग किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top