उत्तराखंड

जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा रुद्रप्रयाग जिलाप्रशासन

जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा रुद्रप्रयाग जिलाप्रशासन..

जल शक्ति मिशन की टीम ने किया केदारघाटी के विभिन्नगांवों का भ्रमण..

जल शक्ति, महिला एवं बाल विकास की सह सचिव के साथ डीएम नेकिया गांवों का पैदल निरीक्षण..

नई पीढ़ी को मिलेगा जल संरक्षण का लाभ: पल्लवी..

रुद्रप्रयाग: होंगे। इसका लाभ आने वाली नई पीढ़ियों को मिलेगा। देश-दुनियामें बढ़ रहे जल संकट के दौर में जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास दुनिया को आइना दिखाने का काम करेंगे। यह बात जल शक्ति, महिला एवं बालविकास की सह सचिव पल्लवी अग्रवाल ने केदारघाटी के विभिन्न गांवों कापैदल निरीक्षण के दौरान कही।केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन की टीम के साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्यविकास अधिकारी नरेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने जिलेमें जल संरक्षण के लिए तैयार हो रहे चाल-खालों का पैदल निरीक्षण किया। टीमने फेगू, देवली-भणिग्राम, अरखुंड, गुप्तकाशी एवं हुड्डू में ग्रामीणोंद्वारा तैयार किए जा रहे चाल-खालों का अध्ययन किया। जल शक्ति, महिला एवं बाल विकासकी सह सचिव पल्लवी अग्रवाल ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से उनकी कार्य
करने की शैली एवं प्रेरणा पर भी चर्चा की।

उन्होंने ग्रामीणों एवं जिलाप्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसेप्रयास अन्य जिले एवं राज्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं। जिलाधिकारी मयूरदीक्षित ने भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को जल संरक्षण के लिए चाल-खालों की संख्या बढ़ाने एवं स्थानीय लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरितकरने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चाल-खालों के संरक्षण एवंनिर्माण से सीधे तौर पर स्थानीय लोगों को जोड़कर रोजगार के साधन भीपैदा किए जा सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जल शक्ति अभियान कीटीम को चाल-खालों की महत्ता एवं आगामी भविष्य में इनकीसंभावनाओं की जानकारी दी। इस दौरान तकनीकी अधिकारी सागर रावत, जिला

विकास अधिकारी मनविंदर कौर, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट,
ऊखीमठ दिनेश मैठाणी, जखोली रोशन लाल, अधिशासी अभियंता पीएस बिष्ट सहित
अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top