खेल

ऋषभ पंत ने  फोड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ,मिली दूसरी हार का ठीकरा..

ऋषभ पंत ने  फोड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ,मिली दूसरी हार का ठीकरा..

ऋषभ पंत ने  फोड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ,मिली दूसरी हार का ठीकरा..

देश- विदेश : भारत को रविवार रात साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे टी20 में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कटक में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार की वजह हैनरिक क्लासेन बने जिन्होंने 46 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे साउथ अफ्रीका ने 10 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने मैच के बाद हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कप्तान ऋषभ पंत ने कहा “हमने 10-15 रन कम बनाए। भूवी और अन्य तेज गेंदबाजों ने पहले 7-8 ओवर शानदार गेंदबाजी की। लेकिन उसके बाद हम अप टू द मार्क नहीं रहे। दूसरे हाफ में हमें विकेट चाहिए थी, मगर हमें वो नहीं मिली। उन्होंने (क्लासेन और बावूमा) ने शानदार बल्लेबाजी की। हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए, उम्मीद करते हैं आगामी मैचों में हम सुधार करेंगे। अब हमें बचे हुए तीनों मैच जीतने है।”

बात मुकाबले की करें तो साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर (40), ईशान किशन (34) और दिनेश कार्तिक (30) ही 30 या उससे अधिक रन बना सके। बाकी बल्लेबाज फेल साबित हुए।

148 रनों को डिफेंड करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी। पावरप्ले में रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रीटोरियस और रास्सी वैन डेर डूसेन को आउट कर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था, मगर इसके बाद बावुमा और क्लासेन के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई जो निर्णायक साबित हुई। सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में 14 जून को खेला जाएगा।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top