उत्तराखंड

पुलिस ने किया आपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक..

पुलिस ने किया आपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक..

 

 

गुप्तकाशी। पुलिस गुरुजी पढ़ौला अर नौना-नौनि तें नईं-नईं बात बतलौला कार्यक्रम के तहत राइका रामपुर के छात्रों को साइक्रर क्राइम, एटीएम फ्राड समेत कई आपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक किया। साथ ही इंटरनेट का उपयोग करते वक्त भी सावधानी बरतने कोे कहा गया है। ताकि भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचा जा सके।

थाना सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुंसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राइका रामपुर में पुलिस अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शिक्षक की भूमिका का निर्वहन भी किया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरुक किया तथा उनके परिजन अपने बैंक खातों, एटीएम की डिटेल्स किसी को भी न बताने का आग्रह किया। इन्टरनेट का उपयोग करते वक्त भी सावधानी बरतने के साथ ही फोन का प्रयोग अपनी पढ़ाई तक ही सीमित रखने की सलाह दी। लाॅटरी लगने, किसी अन्य प्रकार के प्रलोभनों से हमेशा बचने की कोशिश करें। विद्यालय में चलाए गए जागरुकता कार्यक्रम का विद्यालय प्रबन्धन ने पुलिस का आभार जताया।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top