उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा विश्व बना है योगमयी: डाॅ बालियान..

केदारनाथ में केन्द्रीय मंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ..

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित माई गोविंद गिरी सरस्वती इंटर काॅलेज बेलणी में..

योग कार्यक्रम का आयोजन, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया शुभारंभ..

जिले के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम में केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी डाॅ संजीव कुमार बालियान एवं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दिवस शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी के लिए ऐतिहासिक व सौभाग्य का दिन है कि हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ की पावन धरती में योग करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा विश्व योगमयी हुआ है, जिसका लाइव प्रसारण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकास की ओर निरंतर अग्रसर है, जो नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

इस अवसर पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बाबा केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ तथा पुलिस जवानों सहित सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। योग दिवस कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, सचिव मत्स्य पालन जे.एन. सोबेन, सचिव पशुपालन डाॅ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, अपर सचिव मत्स्य पालन संजीव कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी सागर मेहरा, संयुक्त आयुक्त शंकर लक्ष्मण, निदेशक मत्स्य पालन डाॅ. नियति जोशी, उप सचिव डाॅ एसके झा, अपर निदेशक मत्स्य पालन गुनमया पात्रा, योग गुरु प्रो नवदीप जोशी, अपर मुख्य कार्यधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, नोडल अधिकारी वीरेंद्र पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी सहित आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत ने किया।

वहीं दूसरी ओर 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न स्थलों में योग दिवस का आयोजन किया गया। जनपद मुख्यालय के समीप स्थित स्थान माई गोविंद गिरी सरस्वती इंटर काॅलेज बेलणी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने किया। इस दौरान लगभग 100 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी उपस्थिति में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 203 प्रतिभागियों ने एक साथ योगाभ्यास किया तथा ब्लाॅक जखोली के मुख्यालय मैदान में मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में 120 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

वहीं राजकीय इंटर काॅलेज बसुकेदार में मुख्य अतिथि तहसीलदार बल्लू लाल व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज के साथ 74 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।इधर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए सचिव एवं सिविल जज (सीडि) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनामिका सिंह ने बताया कि योग कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण को आनलाइन माध्यम से आदियोगी संस्था हरिद्वार से योग प्रशिक्षु कोमल ने योग करवाया गया, जिसमें विभिन्न योग आसन करवाए गए। इस अवसर पर अपर जिला जज कंवर अमिन्दर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहजाद एहमद वाहिद, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनामिका सिंह, सिविल जज (जूडि) अनुराग त्रिपाठी समस्त अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग में कार्यरत पीएलवी (पराविधिक स्वयं सेवक) ने अपने-अपने ग्राम विधिक सेवा समिति के अंतर्गत योग दिवस मनाया गया।

तल्लानागपुर के मां दुर्गा देवी मंदिर प्रांगण में ग्राम सभा बोरा की प्रधान श्रीमती जयंती गुसाई के सौजन्य से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जसमें बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। प्रधान जयंती गुसाई ने पंतजलि योगपीठ की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी बच्चों को टीशर्ट और बड़ों को शॉल भेंट की। साथ ही बच्चों को स्कूल की सामग्री भेंट कर योग से हमेशा जुड़े रहने की प्रेरणा दी। पंतजलि महिला योग पीठ से जुड़ी राखी गुसाईं ने सभी लोगों को योग से जुड़े रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। यह हमारी मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। योग अपनाकर स्वस्थ और निरोग रहें। इस अवसर पर उप प्रधान हरीश सिंह गुसाईं, तारा गुसाईं, सोनी देवी, विजया देवी, सर्वेश्वरी देवी, राखी गुसाईं उपस्थित थे।

राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं व योग शिक्षक संतोष बत्र्वाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गणेश मंदिर रुद्रप्रयाग में योगाभ्यास किया गया। योग शिक्षक संतोष बत्र्वाल ने सभी को योग प्राणायाम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट ने कहा कि योग से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध किया जा सकता है। योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ गया है। योग मानव की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है। बताया कि योग हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार की शक्ति प्रदान करता है।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग में युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से मनाया गया। जनपद में मुख्य कार्यक्रम राइंका रुद्रप्रयाग में नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों को योग प्रशिक्षिका मीना राणा एवं सोनिया सेमवाल ने कोमन योगा प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न प्राणायाम जैसे-सूर्य नमस्कार, अनलोम-विलोम, कपाल-भांति, भ्रांमरी, वृक्षासन, आदि कराये गए। कार्यक्रम में ग्राम नारी, सतेराखाल, कोठगी, तूना, पुनाड़, सान्ंदर, बेला, गुलाबराय, बेलनी, कालापहाड़, भटवाड़ी सेण, मवाणगावं, ल्वारा, बष्टी, स्युपुरी, रतूड़ा, मालतोली, ओडली, जाखाल, दरमोला, कुरझ्ाण, भाणाधार के लगभग 120 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने राइंका रुद्रप्रयाग से हरी झंडी दिखाकर गुलाबराय मैदान तक करो योग रहो निरोग के नारे के साथ रैली को रवाना किया।

 

इसके साथ ही गुलाबराय मैदान एवं शहीद स्मारक में विभिन्न योग आसन किए गए और योग शपथ के साथ कार्यक्रम को पूर्ण किया गया। इसके बाद नेहरू युवा केन्द्र द्वारा योग कार्यक्रम सान्दर गांव में किया गया, जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में योगाचार्य मीना राणा, योगाचार्य सोनिया सेमवाल, जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस शशि प्रसाद पुरोहित, योगा कार्यक्रम नोडल अधिकारी भगत सिंह नेगी, एनसीसी अधिकारी नागेन्द्र सिंह नेगी, दिनेश कुमार पुरोहित, अभिभावक संघ अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिति, निशा, विजयपाल, सुमित नेगी, राजेन्द्र कुमार, मयंक आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top