मनोरंजन

अजय देवगन की रनवे 34 पर भड़का पायलट्स फेडरेशन..

अजय देवगन

अजय देवगन की रनवे 34 पर भड़का पायलट्स फेडरेशन..

 

देश/ विदेश : अजय देवगन  की फिल्म रनवे 34 को फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स   ने जमकर लताड़ा है। उनका कहना है कि फिल्म में पायलट्स को जिस तरह से दिखाया गया है, वह वास्तविकता से परे है। FIP सेक्रेटरी कैप्टन सीएस रंधावा ने स्टेटमेंट जारी करके फिल्म पर नाराजगी जाहिर की है।

फिल्म रनवे 34 में अजय देवग, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह हैं। कहानी दोहा से कोची जाने वाली फ्लाइट पर बेस्ड है जो कि अगस्त 2015 में क्रैश हो गई थी। फिल्म को लेकर यह भी दावा किया गया था कि यह असली कहानी पर बेस्ड है।

लोगों के मन में आ सकता है डर..

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 को लेकर मंगलवार को विवाद सामने आया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में गलत दिखाया गया है जिससे फ्लाइट लेने वालों के मन में शंका पैदा हो सकती है। फेडरेशन की तरफ से कहा गया, हम सभी को मनोरंजन पसंद है और एक फिल्म डायरेक्टर की कला की तारीफ भी करते हैं लेकिन थ्रिलिंग कहानी को सच्ची कहानी के तौर पर नहीं लेना चाहिए।

फेडरेशन ने फिल्म के हकीकत पर आधारित होने के दावे को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, फिल्म के किरदार हमारे प्रोफेशनलिजम को सही तरह से नहीं दर्शाते हैं। इस इंडस्ट्री में गलत व्यवहार और ड्रग्स लेना कतई बर्दाश्त नहीं है। स्टेटमेंट में कहा गया, हमारे पायलट्स बेहद प्रोफेशनल और जिम्मेदार हैं। हर पायलट में इतनी दक्षता होती है जो शायद ही किसी इंडस्ट्री में दिखाई दे।

रनवे 34 ने अब तक की कमाई..

रनवे 34 के डायरेक्टर अजय देवगन हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और रकुलप्रीत सिंह ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सच्ची कहानी पर आधारित है। बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो 5 दिन में 19 करोड़ रुपये कमाई की रिपोर्ट्स हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म टोटल 30 करोड़ तक कमाई कर लेगी।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top