उत्तराखंड

पुलिस कार्मिक स्वयं और परिजनों को गोल्डन कार्ड बनवाएं: एसपी..

पुलिस लाइन रतूड़ा में मासिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन..

केदारनाथ ड्यूटी, पुलिस मैन ऑफ द मंथ एवं सराहनीय कार्य पर 19 कार्मिकों को किया सम्मानित..

रुद्रप्रयाग: कोरोना नियमों की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह की ओर से पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विगत माह आयोजित हुए मासिक सम्मेलन में सभी समस्याआंे का निस्तारण होने पर खुशी जताई गई। साथ ही उपस्थित कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस कार्यालय में गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। अधिक से अधिक संख्या में स्वयं व परिजनों का गोल्डन कार्ड बनवाएं।

इस अवसर पर केदारनाथ ड्यूटी, पुलिस मैन ऑफ द मंथ एवं जनपद स्तर पर सराहनीय कार्य करने पर 19 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें केदारनाथ यात्रा काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों में उप निरीक्षक मंजुल रावत, उप निरीक्षक आशुतोष चैहान, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, कैलाश, दीर्घायु, अर्जुन सिंह, प्रकाश, महावीर स्थानीय अभिसूचना इकाई अशोक ममगाईं, उत्कृष्ट विवेचक कुंवर सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया।

 

 

पुलिस मैन ऑफ द मंथ के लिए आरक्षी विक्रम कठैत, देवेन्द्र, कुलदीप सिंह व अभिषेक कुमार को चुना गया। जबकि जनपद स्तर पर अन्य प्रकार से सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों में मोहन सिंह, दीपक नौटियाल, सहायक उप निरीक्षक अजय थपलियाल एवं संजय सिंह शामिल हैं। मासिक सम्मेलन के बाद उपस्थित विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। विवेचकों को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2020 की समाप्ति में मात्र कुछ दिन शेष हैं। ऐसे में सभी लंबित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाय।

साइबर संबंधी मामलों में उत्तराखंड एसटीएफ से भी निरंतर सहयोग मांगा जाय। साइबर के मामलों में केवल अपराध पंजीकृत करना ही नहीं, बल्कि संबंधित अपराध का खुलासा कर पीड़ित को न्याय दिलाना है। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता से तथ्यों का अवलोकन करते हुए निर्धारित समयावधि में निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना आकस्मिक निधि का सदुपयोग कर लिया जाय।

 

 

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन समरवीर सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह बिष्ट, थाना प्रभारी कोतवाली सोनप्रयाग रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, कार्यवाही थाना प्रभारी ऊखीमठ उपनिरीक्षक पुनीत दनौसी, थाना प्रभारी गुप्तकाशी निरीक्षक राजेन्द्र रौतेला, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई राजेंद्र सिंह रावत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रीमती अनुराधा डबराल, वाचक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रभारी डीसीआरबी सुषमा रावत, चैकी प्रभारी फाटा योगेश कुमार, चैकी प्रभारी घोलतीर राजबर सिंह राणा, चैकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट, चैकी प्रभारी गौरीकुंड प्रवीण कुमार, चैकी प्रभारी तिलवाड़ा सुश्री सीमा चैहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह कुमाईं, उपनिरीक्षक आशुतोष चैहान, उपनिरीक्षक मंजुल रावत, उपनिरीक्षक दिनेश सती, उपनिरीक्षक सोनल रावत, प्रभारी एसडीआरएफ पीसी कर्ण सिंह, उप निरीक्षक अभिसूचना दिव्य आलोक प्रभाकर सिंह बिष्ट, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक प्रदीप कुकरेती प्रभारी आशुलिपिक नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top