उत्तराखंड

समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना शिविर का उद्देश्य: शाह..

समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना शिविर का उद्देश्य: शाह

सात दिवसीय एनएसएस शिविर में छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति..

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रतूड़ा का सात दिवसीय विशेष शिविर राधेश्याम जनता जूनियर हाई स्कूल गडोरा में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य स्वयं का नैतिक विकास करते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना है।

शाह ने कहा आज समाज में नैतिक पतन देखा जा रहा है। इसका मुख्य कारण हमारी नौजवान पीढ़ी नशेड़ी हो गई है। वे अपनी मर्यादा और रिश्तो को भूल गए हैं। स्वयं सेवियों की जिम्मेदारी है कि वे इस विशेष शिविर में स्वयं अनुशासन का पालन करते हुए समाज में फैल रही विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। कहा कि इस प्रकार के शिविर से समाज में चेतना आती है। शिविर में रहकर एक दूसरे से सीखने व नेतृत्व के गुण का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस विशेष शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को अपने स्तर से सम्मानित करेंगी।

उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा के बहुउद्देशीय हॉल में टाइल्स की सजावट के साथ सामग्री देने की घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्थानीय जिला पंचायत सदस्य शीला रावत ने कहा कि इस प्रकार शिविर से स्वयंसेवी समाज में चेतना लाकर स्वयं को एक आदर्श नागरिक बना सकते हैं रावत ने बालिका स्वयं सेवियों से कहा कि वे इस प्रकार के शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें। लड़कियों के प्रति समाज में फैली धारणा को दूर करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों से स्वयंसेवियों के सहयोग की अपील की।

प्रधानाचार्य त्रिपाठी ने विद्यालय की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त हैं, जिससे पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी एमएस बिष्ट ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सात दिवसीय शिविर की कार्य योजना प्रस्तुत की। सिटी अध्यक्ष शशि रतूड़ी ने कहा कि स्वयंसेवकों को शिविर में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का अच्छा प्रदर्शन के लिए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ प्रवक्ता ललित मोहन दरमोड़ा, दिलबर भंडारी, डीके नेगी, रेखा पंवार, ठाकुर सिंह रावत, शिव सिंह रावत ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन शीशपाल पंवार ने किया। इस अवसर पर डीपी पांडे दिनेश बिष्ट, डीएस मिंगवाल, सतीश नेगी, आरसी चमोला, बीरबल कोठियाल, बिनीता पंवार, अशोक, बीरु लाल, देवचंद् एसएमसी अध्यक्ष सुशीला देवी, बलवंत लाल, नीलम देवी, कमला खंडूडी, मंजू देवी, हयात सिंह, आंचल आर्य, राखी भंडारी, अभिलाषा चौधरी, सानिया बिष्ट, तनिशा भंडारी, अर्जुन कठैत, सुमित राणा, कंचन, कशिश प्रजापति सहित कई अभिभावक व स्वयंसेवी उपस्थित थे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top