उत्तराखंड

मांगी सड़क मिली लाठियां ऐसा हैं, अपना उतराखण्ड..

मांगी सड़क मिली लाठियां ऐसा हैं, अपना उतराखण्ड..

उत्तराखंड: गैरसैण पिछले तीन महीने से नन्दप्रयाग घाट सड़क डेढ़ लाइन की मांग कर रहे आन्दोलनकारियो ने बजट सत्र के दौरान अपनी मांग को लेकर घाट से गैरसैण के लिये कुछ किया, सरकारी ताने बाने हर जगह पर तैनात पुलिस अपनी जिम्मेदारिया निभाने को लेकर पहरे पर थे। हजारों की संख्या में सड़क डेढ़ लाइन की मांग को लेकर दिवाली खाल तक पहुंच गए, और आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पानी की बौछारों से आंदोलनकारियो को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन 3 महीने से आंदोलन कर रहे आन्दोलनकारियो का जोश बिल्कुल भी कमजोर नही हुआ। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो क्या था किसी को समझ नही आया पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की तो महिलाएं बुजुर्ग जो लाठी के बीच आया पिटता गया, पुलिस की इस कार्यवाही से सरकार के साथ पुलिस की किरकिरी हो रही है।

 

आंदोलनकारी इंद्रेश मैखुरी ने मौके पर मौजूद एसडीएम के निलंबन की मांग की है। वही पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान का कहना है कि आन्दोलनकारियो ने उग्रता दिखाई पत्थर बाजी की इस दौरान एक सीओ ओर जवान भी घायल हो गए हैं। वही मुख्यमंत्री द्वारा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की बात भी सामने आ रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top