उत्तराखंड

शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल बनी लेफ्टिनेंट..

शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल बनी लेफ्टिनेंट..

उत्तराखंड: उत्तराखंड़ के लाल शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल सेना में अफसर बन अपने पति की राह पर चल पड़ी है। शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका कॉल ने आज सेना की वर्दी पहन कर देश की सेवा के लिए तैयार हो गई है। आपको बता दें कि मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शादी के 9 महीने बाद ही 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे।

 

उनकी शहादत के बाद 27 वर्षीय पत्नी नितिका कौल ढौंडियाल ने मात्र 6 महीने बाद ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन का फार्म भरा। और परीक्षा पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू और परीक्षा पास करने के बाद निकिता ने कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग एके़डमी, चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी की। और आज यानी की 29 मई को निकिता ने लेफ्टिनेंट के तौर पर आर्मी ज्वॉइन कर ली है। बता दें कि मेजर विभूति कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे। 18 फरवरी 2019 को जैश-ए मोहम्मद के खिलाफ ऑपरेशन में उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top